SANT MAUNI BABA

S.M.S. GIRL'S DEGREE COLLEGE

संत मौनी बाबा

एस.एम.एस. बालिका महाविदयालय

संक्षिप्त इतिहास



विद्यालय का संक्षिप्त इतिहास

यदुवंशी रामगुलाम के वंशज सामान्य गृहस्थ एवं स्व. सरजू यादव के इकलौते पुत्र तथा विद्यालय के प्रबंधक, व्यवस्थापक, संस्थापक, श्री. मोहन यादव के कर कमलों व्द्रारा इस विद्यालय की आधार शिला अपने पैत्रिक गाँव से लगभग पैतीस कि.मी.(३५) दूर पश्चिम दिशा में परम पूज्यपाद संत शिरोमणि मौनी बाबा की तपोस्थली कम्हरिया के सरहदी गाँव रोशनपुर आजमगढ़ में ०६ जनवरी सन् २००६ ई. दिन शुक्रवार सुबह आठ बजे परम पूज्यपाद संत शिरोमणि मौनी बाबा की असीम अनुकम्पा, कर्मयोगी एवं विद्यालय के उपप्रबंधक श्री. शिवशरन यादव के भागिरथ प्रयास से रखी गयी ।

यह विद्यालय दिनकर की तरह अपनीं अनुशासित शिक्षा रुपी किरण को चारो तरफ बिखेरते हुए आजमगढ़ जनपद् में ही नहीं अपितु पूरे पूर्वांचल में अपने उत्तरोत्तर विकास हेतु अग्रसर है ।

अतः शिक्षा के सभी क्षेत्रों में अपनी उपलब्धि को प्राप्त करने में इस विद्यालय ने निश्चय ही परम पूज्यपाद संत शिरोमणि मौनी बाबा के आशीर्वाद को प्राप्त किया है ।


इसी विश्वास के साथ.....