आसमाँ को एक दिन हम छू के आयेंगे, छू के आयेंगे,
जो कोई ना कर सके ओ कर दिखायेंगे !
मुश्किलें हजार हों हम रुके नहीं,
सच्ची राह से हम हटे नहीं,
चाँद-सितारों को हम तोड़ के लांयेंगे, तोड़ के लांयेंगे
जो कोई ना........
मौनी बाबा सबको दिये विश्वास है,दिये विश्वास है,
आने वाले कल के हम सब विकास हैं,
आने वाले कल के हम सब विशाल हैं,
रामगुलाम के वंशज हम तब कहाएँगे,तब कहाएँगे,
जो कोई ना........
सरजू बाबा के बेटे मोहन बने पुजारी,बने पुजारी,
शिवशरन,ओमप्रकाश करके चले तैयारी,
सरजू बाबा के नाम पर हम दीपक जालयेंगे,
प्रसाद नन्दलाल, हिरालाल पायेंगे, हिरालाल पायेंगे.
जो कोई ना........
सरजू बाबा को दिये विश्वास हम,
आने वाले कल के बने विशाल हम
हर कदम पर ज्ञान के दिये जलायेंगे
ख्वाब है तो हम इसे सच बनायेंगे इसे, सच बनायेंगे
जो कोई ना.......
एस.एम. इंटर कॉलेज उसर में चमकता, उसर में....
माटी महक रही है जैसे पुष्प मॅहकता,
चाँद-सितारों के हम दिये जलायेंगे
गायक श्रीराम जी से गीत लिखायेंगे हम गीत लिखायेंगे
जो कोई ना.......
If you need to speak to us about a general query fill in the form below and we connect you soon.